लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान प्रक्रिया जारी है आज 8 सीटों पर बिहार में वोटिंग चल रहा है ऐसे में बता दे सुबह-सुबह यूथ भाजपा के प्रदेश मंत्री वेदव्यास चौबे ने पूरे युवा साथियों के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया है। तथा सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पूरे युवा साथी मतदान जरूर करें ताकि हमारे भारत का लोकतंत्र और मजबूत बने श्री चौबे ने अपने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरबीट चैनपुर के बूथ पर उन्होंने मतदान किया,वही उनके साथ में वहां के स्थानीय मुखिया
रामानंद पासवान के अलावे दर्जनों युवा साथी, सहित वेदव्यास चौबे के कुछ परिवार के अन्य लोगों ने भी मतदान किया। मतदान करने के बाद यूथ भाजपा के प्रदेश मंत्री वेदव्यास चौबे ने मीडिया से बातचीत करते नजर आए जिसमें उन्होंने बताया कि सभी लोग मतदान जरूर करें तथा मतदान करने के दौरान ही घर जाये वहीं हो रहे बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान आज से सातवां चरण तथा अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो जाएगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में आज बंद हो जाएगा किस्मत का ताला जिसका 4 तारीख को बंद किस्मत का ताला खुल जायेगा