बिहार में अंतिम चरण के तहत लोकसभा की कुल 8 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आम से लेकर खास तक, सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सासाराम लोकसभा अंतर्गत कैमूर जिला के जिला अधिकारी सावन कुमार तथा उनकी पत्नी दोनों लोगों ने एक साथ मतदान किया वही कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने भी सुबह-सुबह वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील भी की है. कैमूर जिला अधिकारी एवं उनकी पत्नी सुबह 8: बजे वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंच गए और लोगों के साथ लाइन में लग गए. वोट डालने के बाद लोगों से लोकतंत्र में मिले अधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की. भीषण गर्मी को लेकर जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से तथा जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे कई बहुत सारे इंतजाम किए गए हैं.
लोकसभा सीट सासाराम, बक्सर सहित आरा, काराकाट मे भी वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7: बजे से ही कैमूर के सभी बूथों पर वोटिंग हो रही है। वोट डालने के बाद जिलाधिकारी सावन कुमार तथा कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा जिले के हर बूथो पर डोर टू-डोर जाकर चुनावी सिस्टम पर चौकसी नजर बनाई जा रही है। वहीं जिलाधिकारी सावन कुमार तथा एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा लगातार जिले वासियों से अपील भी किया जा रहा है कि हर एक मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर करें अपना वोट जरूर डाले। बता दे की सासाराम लोक सभा सीट से बीजेपी की तरफ से शिवेश राम और कांग्रेस से मनोज राम चुनावी मैदान में हैं. दोनों के बीच आमने-सामने का मुकाबला है. वहीं अगर बक्सर लोकसभा सीट की बात करें तो वहा पर बीजेपी के मिथिलेश तिवारी है और आरजेडी से सुधाकर सिंह आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं।