ओडिशा के पुरी में विश्व विख्यात भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा उत्सव में पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से 20 से ज्यादा श्रद्धालु झुलस गए हैं. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चंदन यात्रा उत्सव के लिए सैकड़ों लोग नरेंद्र पुष्करिणी सरोवर पर इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान श्रद्धालुओं का एक ग्रुप आतिशबाजी कर रहा था, जिसकी एक चिंगरी पटाखों के ढेर में गिर गई. जिससे विस्फोट हो गया.
पुलिस के मुताबिक, पटाखों में विस्फोट के बाद ये भीड़ में गिर गए. जिससे कई लोग घायल हो गए. वहीं, खुद को पटाखों से बचाने के लिए कुछ लोग सरोवर में कूद गए. एक डॉक्टर ने बताया कि घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से चार की हालत गंभीर है.