आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य जितेंद्र तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर बालू के अवैध उत्खनन को लेकर उठाये कई सवाल उन्होंने कहां कि आसनसोल के विभिन्न नदी से अवैध रूप से बालू की चोरी हो रही है। बालू माफिया और बालू चोर के खिलाफ बहुत बार प्रशासन से बोला गया है। प्रशासन को जीस तरीका से अवैध बालू चोरी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उस तरीका से कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे साफ प्रमाणित होता है बालू माफिया तृणमूल के समर्थन में यह काम कर रहे हैं। स्वाभाविक है कि प्रशासन यदि चुप हो जाए है तो उन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है। अभी स्थिति इस जगह पर पहुंच चुकी है कि मनुष्य यदि इसका प्रतिवाद नहीं करेगा तो आने वाले समय में मनुष्य को भारी संकट झेलनी पड़ेगी। गर्मी में पानी के समस्या देखने को मिलती है अब ठंड के मौसम में भी पानी की समस्या देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ नहीं बोल रहे हैं
आसनसोल नगर निगम के इंटरनल बैठक में निगम आयुक्त ने खुद कहा है जिस प्रकार से दामोदर नदी से बालू कटाई हो रही है, पंपिंग स्टेशन के पास से बालू की चोरी हो रहा है। वर्तमान में जो पानी की संकट देखने को मिल रहा है। इसका मुख्य कारण अवैध रूप से बालू का चोरी करना है। डीएम को बार-बार बोलने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इधर आसनसोल नगर निगम डीएम और पुलिस कमिश्नर को पत्र दे रहा है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम इस प्रकार से असहाय हो जाए तो आसनसोल के मनुष्य की रक्षा कैसे करेगा। आसनसोल के जनता को आगे आना होगा। बालू चोर, बालू माफिया की बात नहीं है। यह अवैध धंधा बंद नहीं हुआ तो शहर या ग्राम के मनुष्य को पानी की समस्या से कोई नहीं बचा सकेगा। पानी की समस्या को झेलना पड़ेगा।