उत्तरकाशी के जंगल में लगी आग पर फॉरेस्ट विभाग और SDRF, NDRF की संयुक्त टीम ने काबू पा लिया है. उत्तरकाशी के जंगल में बुधवार रात को वन प्रभाग और अपर यमुना वन प्रभाग में भीषण आग लग गई थी. पहाड़ों में आग की वजह से वन्य जीवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. वहीं, जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग, SDRF, NDRF और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई थी
और रात भर की मशक्कत के बाद अब फॉरेस्ट विभाग की टीम, SDRF और NDRF की संयुक्त टीम ने आग पर काबू पा लिया है. बीते दिनों पहाड़ों पर आग लगने की घटना से लाखों की वन संपदा जल कर खाक हो चुकी है. वरुणावत-गूफायारा एरिया में के साथ-साथ आग गंगा और यमुना के जंगलों में भी फैल गई थी, जिससे यहां के स्थानीय निवासी और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जंगल में लगी आग से उठे धुएं आसपास के पूरे इलाके में धुंध की चादर छा गई है. इसके चलते पूरे इलाके में तेजी से गर्मी बढ़ गई है.