AI के कारण भारत में खत्म हो जाएंगी ये नौकरियां |

AI के कारण भारत में खत्म हो जाएंगी ये नौकरियां |

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के कारण लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं। इस तरह की बातें लंबे समय से हो रही है। किसी एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा नहीं है। एआई टूल इंसानों की जगह नहीं ले सकते हैं। वहीं किसी अन्य का कहना है कि एआई इंसानों को रिप्लेस कर देंगे। अब ओपनएआई के चैटटूल ChatGPT 4o ने बताया है कि भारत में आने वाले समय में कौन-कौन सी नौकरियां एआई की वजह से खतरे में हैं । एक एक्स यूजर ने एक लिस्ट शेयर की है जिसे ChatGPT 4o की मदद से तैयार किया गया है।

ChatGPT 4o ने इस लिस्ट में उन नौकरियों के नाम दिए हैं जिन्हें एआई से रिप्लेस कर दिया जाएगा। ChatGPT 4o के मुताबिक पहली नौकरी डाटा एंट्री कलर्क की होगी जो एआई के कारण खत्म होगी।एक्सपर्ट का मानना है कि डाटा एंट्री का काम एआई इंसानों के मुकाबले बेहतर और फास्ट कर सकता है। इसके अलावा टेली मार्केटर, कस्टमर केयर, मार्केट रिसर्च और कॉपी राइटर की नौकरी ChatGPT 4o खत्म कर देगा। इसके अलावा ग्राफिक्स डिजाइन की नौकरी भी ChatGPT 4o के कारण खतरे में है। ChatGPT 4o का यह भी कहना है कि न्यूज रिपोर्टर की जॉब भी एआई ले लेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *