दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार गौतम अडानी (Gautam Adani) अपने कारोबार का विस्तार करने पर फोकस कर रहे हैं और अब उनकी नजर बीते दिनों भारतीय रिजर्व रिजर्व बैंक (RBI) के निशाने पर आई फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) पर है. ऐसी खबरें चर्चा में हैं कि अडानी ग्रुप पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में हिस्सेदारी खरीदने (Adani-Paytm Deal) पर विचार कर रहा है
और इसमें बातचीत का दौर जारी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम फाउंडर (Paytm Founder) और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने मंगलवार को इस डील की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए अहमदाबाद में गौतम अडानी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. रिपोर्ट में कहा गया है कि Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी पेटीएम की मूल कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं. मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पेटीएम फाउंडर ने उनसे इस संबंध में बातचीत की है.