Elon Musk अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने खुद को एलियन बताया है. मस्क ने एक इंटरव्यू (Viva Tech event) के दौरान यह दावा किया वे एक एलियन हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इसको लेकर जल्द ही सबूत देने की भी बात कही. इंटरव्यू करने वाले ने मस्क से पूछा, कुछ लोगों को लगता है कि आप कोई इंसान नहीं, बल्कि एक एलियन हैं. इसके बाद उन्होंने जवाब दिया कि वे एक एलियन ही हैं और वे लोगों से कहते भी हैं
लेकिन कोई उनपर यकीन नहीं करता है. Elon Musk ने इस बार खुद को एलियन ही नहीं बताया, बल्कि इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका सबूत देने की बात भी कही है. हालांकि इसको लेकर वे कब पोस्ट करेंगे, इसकी कोई टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है. या फिर यह सिर्फ एक मजाक ही है. इतना ही नहीं, Elon Musk ने इंसान और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी के बारे में भी कुछ विचार शेयर किए. उन्होंने कहा कि इंसान AI को अर्थ और उद्देश्य देते हैं इसको डिटेल्स में बताने के लिए उन्होंने हमारे दिमाग की तुलना AI के काम करने के तरीके से की है.