पांचवें चरण के मतदान के बाद बिहार के छपरा में हुई हिंसा और गोलीकांड का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पत्थर फेंकती करीब 20-30 लोगों की भीड़ नजर आ रही है. इनमें से कुछ लोग गोलीबारी करते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि करीब दो दर्जन लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर सामने वाली पार्टी को ललकार रहे हैं. इस बीच एक शख्स हाथ में बंदूक लेकर आता है और फायरिंग कर देता है. बंदूक पकड़े शख्स के फायरिंग करने के बाद पीछे से एक युवक हाथ में
पिस्टल लेकर आगे बढ़ता है और वह खुलेआम हवाई फायर करना शुरू कर देता है. वीडियो किसी शख्स ने अपने घर की छत से रिकॉर्ड किया है. हालांकि, न्यूज़ इंडिया 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. दरअसल, छपरा बिहार के सारण जिले में आता है. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं.