Giridih Lok Sabha candidate Shri C.P. Explanation of Chaudhary’s working system गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आखिरी गांव तक नल से जल पहुंचाने का हमारा संकल्प सिद्धि तक पहुंच रहा है: 💧 गिरिडीह जिला अंतर्गत 15 अगस्त 2019 तक मात्र 9.57% घरों तक ही नल से जल पहुंच सकी थी, जो की जनवरी 2024 तक बढ़कर 69.68% हो गई 💧 धनबाद जिला अंतर्गत 15 अगस्त 2019 तक मात्र 4.11% घरों तक ही नल से जल पहुंच सकी थी, जो की जनवरी 2024 तक बढ़कर 53.06% हो गई 💧 बोकारो जिला अंतर्गत 15 अगस्त 2019 तक मात्र 6.69% घरों तक ही नल से जल पहुंच सकी थी, जो की जनवरी 2024 तक बढ़कर 61.73% हो गई वहीं अगर विधानसभा की बात करें तो : 💧 नल से जल मिशन के तहत गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत जनवरी 2024 तक कुल 47,743 घरों तक जल की पहुंच सुनिश्चित की गई जो कि कुल घरों की 66.68% है। 💧 टुंडी विधानसभा अंतर्गत जनवरी 2024 तक कुल 42,696 घरों तक जल की पहुंच सुनिश्चित की गई जो कि कुल घरों की 63.07% है। 💧 बाघमारा विधानसभा अंतर्गत जनवरी 2024 तक कुल 13,677घरों तक जल की पहुंच सुनिश्चित की गई जो कि कुल घरों की 23.01% है। 💧 बेरमो विधानसभा अंतर्गत जनवरी 2024 तक कुल 45,307 घरों तक जल की पहुंच सुनिश्चित की गई जो कि कुल घरों की 61.51% है। 💧 डुमरी विधानसभा अंतर्गत जनवरी 2024 तक कुल 68,669 घरों तक जल की पहुंच सुनिश्चित की गई जो कि कुल घरों की 59.87% है। 💧 गोमिया विधानसभा अंतर्गत जनवरी 2024 तक कुल 61,092 घरों तक जल की पहुंच सुनिश्चित की गई जो कि कुल घरों की 55.62% है।
Posted inJharkhand