ऋषिकेश AIIMS का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें पुलिस की एक गाड़ी आरोपी को पकड़ने के लिए अस्पताल की चौथी फ्लोर पर मरीजों से भरी इमरजेंसी वार्ड में घुस गई थी. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ कर ही दम लिया था.
एम्स निदेशक ने दी सफाई हालांकि अब इमरजेंसी वार्ड में पुलिस की गाड़ी घुसने पर ऋषिकेश एम्स के निदेशक मीनू सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, अस्पताल में एक घटना घटी थी जिसमें महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की गई थी. आरोपी को मनोरोग वार्ड में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई चाहती थी और उन्होंने वार्ड का ‘घेराव’ कर दिया था. इसी वजह से पुलिस ने आरोपी को बाहर निकालने के लिए कार का इस्तेमाल किया. हमारे बैटरी चालित वाहनों के लिए बनाए गए रैंप का इस्तेमाल पुलिस ने किया. यह एक इमरजेंसी एक्शन था जिसमें कोई भी मरीज घायल नहीं हुआ.”