आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से कमाल की गेंदबाजी की और हैदराबाद को प्रेशर में डाल दिया. हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी इकलौते बल्लेबाज ऐसे रहे जो गेंदबाजों का सामना करना रहे लेकिन उन्हें आंद्रे रसेल की शानदार फील्डिंग के चलते रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
इस रन आउट के बाद वह मायूस दिखे और सीढ़ियों पर बैठे नजर आए. रसेल की कमाल फील्डिंग पारी का 14वां ओवर लेकर आए सुनील नरेन ने दूसरी गेंद ऑफ साइड पर फेंकी, जिस पर अब्दुल समद ने कट लगाया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. बैकवर्ड पॉइंट पर डाइव लगाते हुए रसेल ने गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर की ओर थ्रो किया, जब तक राहुल त्रिपाठी क्रीज पर पहुंच पाते वह रन आउट हो चुके थे. राहुल त्रिपाठी 35 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए. यह विकेट हैदराबाद के लिए सबसे बड़ा झटका था, क्योंकि त्रिपाठी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. रन आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी मायूस होकर पवेलियन लौटे और सीढ़ियों पर बैठे नजर आए.