खूबसूरत लोकतंत्र की एक झलक।

खूबसूरत लोकतंत्र की एक झलक।

खूबसूरत लोकतंत्र की एक झलक। जी हां झूठे वायदे,लालच,जातिवादी, भय,या किसी लालच मे किसी के बहकावे में आकर वोट देना असली लोकतंत्र नहीं है लोकतंत्र तो वह है जिसमे जनता सही मायने में अपने नेता को जांच परख कर,अपनी समस्या बता कर अनसमस्याओ का निदान करने का वचन वोट देने से पहले नेता से सबके सामने करवाए खुले मंच से वो भी मीडिया के सामने । ये पारदर्शिता नेता को भी जनहित में कार्य करने के लिए विवश कर देती है। ऐसा ही एक उदाहरण लघु उद्योग भारती के लोगो ने प्रस्तुत किया कल रात दिनांक 21 मई दिन मंगलवार को धनबाद के जोड़ा फाटक रोड स्थित राना रवि सिंह के

आवासीय परिसर में, लगभग एक सौ की संख्या में एम एस एम इ,अर्थात लघु, सूक्ष्म और बड़े उद्योग के व्यवसाई इकट्ठे होकर धनबाद जिले के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को बुलाकर उनका सम्मान करके ,उन्हे अपनी अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और मीडिया के मौजूदगी में उनसे वचन लिया की सांसद चुने जाने के बाद वे न सिर्फ उनकी समस्या बल्कि पूरे धनबाद और देशहित में कार्य करेंगे। ढुल्लू महतो जी ने भी वचन दिया की वे हर प्रकार से धनबाद वासियों को संतुष्ट करेंगे उद्योग देश की रीढ़ है इसलिए उद्योग को प्रोत्साहित करना उनकी प्राथमिकता होगी । क्या सचमुच हमारा देश बदल रहा है? प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *