देवघर में 1 जून को मतदान होना है मतदान को लेकर जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है देवघर उपायुक्त ने बताया की 16 कैंडिडेट होने के कारण दो बी यू का उपयोग होगा तो दो बी यू कैसे लगाना हैं इसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया और वोटिंग के दिन मॉक पोल भी कराया जाना है
तो मॉक पोल केसे कराना है इन सभी को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है साथ ही पोलिंग पार्टी को विशेष आदेश दिया गया है किसी भी परिस्थिति में ईवीएम ला जाने और ले आने के दौरान जो गाड़ी जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा उसी वाहन का उपयोग होगा किसी दूसरे गाड़ी का उपयोग नहीं किया जायेगा|