
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दे रहे हैं माफिया तंत्र को बढ़ावा। जी हां मासास सांसद प्रत्यासी जगदीश रवानी ने कहा की यदि कोयलांचल वाशियो को सुकून से रहना है,यदि झारखंड को विकाश के रास्ते पर ले जाना है , यदि धनबाद से माफियातंत्र को मिटाना है तो कैंची छाप पर बटन दबाकर जनता उन्हें जिताए और एक मौका दे देखिए क्या कहा उन्होंने प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के कर्मटांड से।