13 मई की सुबह आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर उनसे मिलने पहुंचती हैं. अभी वो ड्राइंग रूम में बैठी ही थीं कि सीएम केजरीवाल के पीएस विभव कुमार उन पर बुरी तरह टूट पड़ते हैं. वो ना सिर्फ स्वाति के साथ बदसलूकी करते हैं, बल्कि उन्हें बुरी तरह पीटते भी हैं. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कुछ ऐसा ही कहा है. लेकिन उनके इन आरोपों को अब आम आदमी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है. इतना ही नहीं, केस में आरोपी बनाए गए विभव कुमार ने भी अब दिल्ली पुलिस को ईमेल भेजकर मालीवाल के खिलाफ शिकायत दी है. शुक्रवार को दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा.
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 13 मई को सीएम आवास में केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाने वाली अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल से पल्ला झाड़ लिया है. इतना ही नहीं, आप ने इसे बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है और मालीवाल को बीजेपी का मोहरा बता दिया है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा,’स्वाति मालीवाल जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर 13 मई को सुबह भेजा गया. इस साजिश का इरादा था, केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना. स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा थीं. स्वाति बीजेपी मोहरा थीं.