लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुंबई में चुनाव प्रचार किया. अपनी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का ‘माओवादी’ घोषणापत्र लागू हो गया तो भारत दिवालिया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र लागू होते ही आर्थिक वृद्धि पर ब्रेक लग जाएगा और यह दिवालियापन की ओर ले जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री ने कहा,’अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आई तो वह मंदिरों से सोना और महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ (सोने की चेन) छीन लेगी और 50 प्रतिशत विरासत कर भी लगाएगी. महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना-भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में अपनी अंतिम रैली को संबोधित करते हुएॉ पीएम मोदी ने कहा
,’कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और (खुद को बचाने के लिए) किसी भी हद तक जा सकती है. इसके माओवादी घोषणापत्र की नजर मंदिरों के सोने और महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ पर है. माओवादी घोषणापत्र आर्थिक विकास पर रोक लगाएगा और देश को दिवालियापन की ओर ले जाएगा.’ PM मोदी बोले- मेरे पास 25 साल का रोडमैप पीएम मोदी ने आगे कहा,’यह (कांग्रेस) 50 प्रतिशत विरासत कर की भी योजना बना रही है. पार्टी आपकी संपत्ति का एक्स-रे करने की योजना बना रही है और इसे अपने वोट-बैंक को सौंपने की योजना बना रही है, जो वोट जिहाद की बात करता है. पीएम ने कहा,’कांग्रेस के चुनावी दस्तावेज पर मुस्लिम लीग की छाप है. मोदी ने कहा,’ उनके पास अपनी सरकार का दस साल का रिपोर्ट कार्ड और 25 साल का आगे का रोडमैप है.’