सासाराम संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनावी दंगल में, किसी ने नहीं लिया नाम वापस

सासाराम संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनावी दंगल में, किसी ने नहीं लिया नाम वापस

14 प्रत्याशियों ने किया था नमांकन,चार का हुआ नामांकन रद्द =सभी प्रत्याशियों का चुनाव चिन्हकिया गया आवंटित =सासाराम लोकसभा के 79 मतदान केंद्र पर सुबह 7: से 4: तक होगी मतदान = डीएम सावन कुमार ने प्रेस वर्ता कर दी जानकारी भभुआ नगर सासाराम सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है वही चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द की करवाई की गई है वही किसी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया है वहीं सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है उक्त बातें शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारीने बताया की सासाराम संसदीय क्षेत्रके लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमें से चार प्रत्याशियों को कागजात सही नहीं रहने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया नामांकन रद्द होनेके बाद 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है वही प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारीने कहा की नक्सली गतिविधि को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा सासाराम संसदीय क्षेत्र के 79 मतदान केंद्र पर सुबह 7:00 से 4:00 तक मतदान होगी होगी जिसमें चैनपुर विधानसभा के 53 मतदान केंद्र पर एवं चेनारी विधानसभा के 26 मतदान केंद्र पर वही जिलापदाधिकारी चैनपुर एवं चेनारी विधानसभा के कुछ बूथ को छोड़कर अन्य सभी विधानसभा भभुआ, मोहनिया कारहगर, एव सासाराम के सभी मतदान केंद्र पर सुबह 7: से शाम 6: तक मतदान होगी वहीं प्रेस वार्ताके दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारीने कहा कि महिलाओं को मतदान केप्रति जागरूक करने के लिए सभी विधानसभा में एक- मतदान केंद्र को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है जहां महिलाकर्मियों की तैनाती पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी मतदान पदाधिकारी के रूप में की जाएगी साथ ही कहां की दिव्यांग

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी विधानसभा में एक पी डब्लू डी मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पीठासीन पदाधिकारी से लेकर दिव्यांग मतदान पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी =चुनाव संबंधी किसी मामले के लिए पर्यवेक्षक को फोन लगा, दर्ज करा सकते हैं शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां की कोई भी मतदाता है या अन्य लोग लोकसभा चुनाव के दौरान आपके क्षेत्र में मतदान कार्य के दौरान या प्रचार के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी दिखती है तो घर बैठे आप शिकायत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कार्य के लिए तैनात किए गए पर्यवेक्षक से कर सकते हैं शिकायत करने के लिए किसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा प्रेस वार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि शिकायत दर्ज करने के लिए सभी पर्यवेक्षकों का नंबर जारी कर दिया गया है सामान्य प्रेक्षक के रूप में एस० जयन्धि, को तैनात किया गया है जिनकी मोबाइल नंबर 85440 87745, है वही पुलिस प्रेक्षक के रूप में अशोक गोयल की तैनाती की गई है जिनकी मोबाइल नंबर-: 85440 87746 है एवं व्यय प्रेक्षक के रूप में सुरेश बाबू के० एन० की तैनाती की गई है जिनका मोबाइल नंबर -: 854408 7618 हैं वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नियुक्त किए गए सभी पर्यवेक्षक के जारी किए गए संपर्क सूत्र पर कोई भी अभ्यर्थी/राजनीतिक दल के प्रतिनिधि/आम मतदाता संपर्क कर अपनी शिकायत अन्य समस्या दर्ज कर सकते हैं. =मतदान केंद्र को इस बार नहीं किया गया है शिपट जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमारने कहा कि इस बार किसी भी मतदान केंद्र को शिफ्ट नहीं किया गया है सभी मतदाता अपने मूल मतदानकेंद्र पर मतदान करेंगे प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र शिफ्टनहीं किय जाने से मतदाताओं मेंखुशी है क्योंकि मतदाताओंको मतदान करने के लिए कई किलोमीटर जाना पढ़ता था इस दौरान मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई मौजद थे। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह किया गया आवंटित।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *