कसडोल नगर के चौक चौराहे पर अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है, पान टेले कि आड़ में लोग शराब और चखने का गोरख धंधा चला रहे है। जिससे लोगो को समय बेसमय शराब मिल जाती है जिसके वजह से कसडोल नगर के छोटे से लेकर बड़े नवयुवक शराब जैसे गंदी चीजो का लत लगा चुके है और इसी को बंद कराने कसडोल नगर की भगवती मानव कल्याण संगठन और आदया महिला समूह के सदस्यों द्वारा समय समय पर एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर बंद कराने की मांग करते आ रहें है, लेकिन कसडोल पुलिस और प्रशासन को मानो सांप सुंग गया हो कार्यवाही के नाम पर केवल झूटी तसल्ली मिल पाती है और शराब के ठेकेदार अपनी अवैध शराब की कारोबार को धड़ल्ले संचालित कर रहे हैं। वही आज एक बार फिर भगवती मानव कल्याण संगठन और आदया महिला समूह की सदस्यों द्वारा लोगो नगर में नशा मुक्ति रैली निकाल अवैध शराब, जुआ, सत्ता बेचने और खिलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया वही जल्द कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई। आपको बता दे कि इनके समर्थन में गायत्री पीठ के सदस्यों ने भी आंदोलन में रैली निकालकर समर्थन किया।
Posted inchattisgarh