जिले के वनांचल क्षेत्र बार नवापारा के वाशिंदे अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कसडोल के समक्ष अपनी मांगों को लेकर पहुँचे थे लेकिन एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल के टीएल बैठक में होने पर नायब तहसीलदार पंकज बघेल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी वनांचल एरिया में अभी तक बिजली, नेटवर्क, पक्की सड़क सहित कई बुनियादी समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है लेकिन कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका है जिसके कारण वनांचल के ग्रामीणों के बच्चें शिक्षा स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को चेताया कि अगर 10 दिनों के भीतर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो NH 53 पटेवा में ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जवाबदेही प्रशासन की रहेगी।
Posted inchattisgarh