पानसेमल पुलिस विभाग द्वारा फरार आरोपी और वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।पुलिस थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल से आज प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बड़वानी जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, जिला बदर, स्थाई वारंट व फरार वारंटीयो के विरुध्द कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में जिला अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर रोहित अलावा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे पुलिस बल के साथ रात्री मे काम्बिंग गस्त की गई।इस दोरान कस्बा पानसेमल थाना क्षेत्र के 08 गुन्डे बदमाश को चेक किया गया, 02 निगरानी बदमाश, 01 प्रभावशिल जिला बदर, बेमियादी वारंटी को तलाश किया गया। चैकिंग के दोरान 02 स्थायी वारंटी व 01 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार वार्ंटियो को माननीय जेएमएफसी न्यायालय खेतिया पेश किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कांबिंग गश्त के दौरान मोयदा, दोडवाड़ा, खड़ीकम सहित अन्य स्थानों पर उनके द्वारा गठित की गई एवं आरोपियों को चेक किया गया वही देर रात्रि आने जाने वालों को भी रोक कर उनसे आवश्यक जानकारी ली गई।तथा पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस प्रकार की कार्यवाही प्रतिमाह की जायेगी। कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना प्रभारी लखनसिह बघेल, उप निरीक्षक बीएस चौहान, सहायक उप निरीक्षक केएस सिसोदिया,प्रधान आरक्षक सुरेश पाटीदार, प्रधान आरक्षक रुपसिह मण्डलोई,आरक्षक संतोष अजनारे, नरेन्द्र, महेन्द्र, कनसिह, विशाल पाटील, सुरेश सैनिक हिरा, सैनिक जीवन, देविसिह का सहरानीय योगदान रहा है।थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, जिला बदर, फरार वारंटीयो के विरुध्द कार्यवाही जारी रहेगी
Posted inMadhya Pradesh