झाझा के पीएचईडी विभाग के जेईई ने अपशब्दों का किया प्रयोग झाझा नगर परिषद में एक फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है जो पीएचईडी विभाग के बालाकोला पंचायत में पानी टैंकर में (एवीबीपी) अखिर विद्यार्थी परिषद झाझा का झंडा लगा हुआ पानी वितरण हो रहा जिसमें झाझा के कुछ समाजसेवियों ने कहा है सरकारी विभागों के काम में किसी भी दल का झंडा लगाना गैर कानूनी है। जब पत्रकार ने के से बात करने का प्रयास किया उन्होंने कार्रवाई करने के जगह एबीवीपी के नेता को गाली देने लगा और उन्होंने बताया हम किसी प्रकार का बयान नहीं देंगे हम पत्रकार से नहीं बात करेंगे
अपनी कुर्सी का भाव दिखाते हुए कहा जो भी बात करना है हमारे सीनियर पाधिकारी से बात कीजिए मेरे पास पत्रकार से बात करने के लिए और ना ऑफिस में बैठने के लिए टाइम है। अब देखना होगा की पीएचडी विभाग की मनमानी उनके कर्मचारियों की मनमानी के ऊपर कारवाई होती है या नहीं। जब न्यूज़ इंडिया 24 के पत्रकार ने एबीवीपी के नेता सूरज बरनवाल से बात की तो उन्होंने कहा छोड़ दीजिए भगवान उसको देख लेंगे।