मालदीव में रह रहे सभी भारतीय सैनिक अब स्वदेश लौट आए हैं। मालदीव की सरकार ने कहा है कि भारत ने मालदीव से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लिया है। राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने देश से सभी भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने के लिए 10 मई की समयसीमा निर्धारित की थी। आज यह समय-सीमा पूरी हो रही थी।
सैनिकों की यह वापसी ऐसे वक्त हुई है, जब नई दिल्ली में दोनों देशों के विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर वार्ता कर रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन समर्थक नेता माना जाता है। मोइज्जू के चुनाव प्रचार अभियान में मालदीव में तैनात लगभग 90 भारतीय सैन्य कर्मियों की स्वदेश वापसी प्रमुख बात थी।