OpenAI जल्द ही नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है. ChatGPT, Dall-E और Sora जैसे AI जनरेटिव टेक्स्ट, फोटो और वीडियो टूल्स दिखाने के बाद अब कंपनी वेब सर्च के लिए टूल लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को OpenAI अपना नया टूल लॉन्च करेगा. ये टूल कुछ और नहीं बल्कि Google Search की तरह ही एक सर्च इंजन हो सकता है, जो AI बेस्ड होगा. इस टूल के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप इस टूल से जब कोई सवाल करें, तो उनके जवाब के साथ सोर्स की भी जानकारी ब्राउजर पर मिलेगी