प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरे होने की गारंटी – मनोज तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरे होने की गारंटी – मनोज तिवारी

भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया के समर्थन में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा नेता मनोज तिवारी और मनीष कश्यप आसनसोल पहुंचे। उन्होंने आसनसोल के उषाग्रम स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता किया। इस मौके पर उनके साथ कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी उपस्थित थे। इस मौके पर मनोज तिवारी ने कई मुद्दों पर अपनी बात पत्रकारों के सामने रखे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरे होने की गारंटी। उन्होंने जब भी जो भी कहा है। वह पूरा किया है। नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पहले 48 करोड लोग बैंकों से जुड़े हुए नहीं थे। लेकिन उनके आने के बाद 48 करोड़ गरीब जनता बैंकों से जुड़ी और सरकार से जो भी मदद इन परिवारों को की जाती है। वह सीधे उनके अकाउंट में जमा होने लगा। बीच में कोई बिचौलिया नहीं आ सकता है। उज्जवला गैस के माध्यम से महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया गया। शौचालय बनाए गए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए गए।

इस तरह के और भी कई कार्यक्रम किए गए। जिससे देश की 140 करोड़ जनता को फायदा पहुंचा। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन परियोजनाओं का लाभ धर्म देखकर या जात-पात देखकर नहीं किया जाता। सबको इन परियोजनाओं का लाभ मिलता है। वही सेल आईएसपी द्वारा 30000 करोड रुपए के एक पैकेज के बारे में बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि इस पैकेज से न सिर्फ बर्नपुर बल्कि आसनसोल, कुल्टी सहित आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सभी इलाकों का विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में एक भी कारखाना बंद नहीं हुआ है। वही डॉक्टर अजय पोद्दार ने भी पत्रकारों की बातों को खारिज करते हुए कहा कि हिंदुस्तान केबल्स नरेंद्र मोदी के आने के बाद बंद नहीं हुआ था हिंदुस्तान केबल्स उससे पहले ही बंद हो चुका था और वैसे भी उसे कारखाने में जिस तरह के केबल्स अब बनाए जाते हैं उनकी अब बाजार में मांग नहीं है अब फाइबर ऑप्टिकल्स आ गए हैं जो उसे कारखाने में नहीं बांटे उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो ने कोशिश की थी कि उसे कारखाने को खोला जाए। लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली इसके लिए डॉक्टर अजय पोद्दार और मनोज तिवारी दोनों नहीं राज्य सरकार को दोषी करार दिया मनोज तिवारी ने कहा कि हम सबको पता है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के रहते विकास कार्यों को करना कितना मुश्किल होता है। टाटा में भी यहां पर कारखाना लगाने की कोशिश की थी। लेकिन टीएमसी की वजह से उनको भी लौटना पड़ा। इसलिए यहां पर टीएमसी के रहते विकास कार्यों को गति प्रदान करना मुश्किल है। लेकिन उन्होंने आशा व्यक्त की की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कहते हैं कि वह बंगाल में विकास की गंगा बहाएंगे तो ऐसा जरूर होगा। उन्होंने कहा है कि अभी बंगाल के विकास के लिए जो भी घोषणाएं की जा रही है। वह सिर्फ ट्रेलर हैं और बंगाल में और ज्यादा विकास किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *