लोकसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपनी-अपनी ‘चुनावी रणनीति’ का ऐलान कर रहे हैं. जनता का विश्वास जीतने के लिए पार्टियां लगातार जनसभाएं-रोड शो कर रही हैं.लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले गृह मंत्री अमित शाह बर्दवान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में दुर्गापुर में ‘विजय संकल्प सभा’ नामक चुनावी रैली को सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) और प्रदेश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा- दीदी यहां 15 दिन से कैंपेनिंग कर रही हैं ताकि दुर्गापुर में भाजपा को हरा दें, लेकिन मैं उन्हें चैलेंज करता हूं, यहां पांच साल भी रह जाएंगी तो आप दुर्गापुर नहीं जीत पाएंगी. उन्होंने कहा तृणमूल कटमनी चलाते हैं, घुसपैठ कराकर अपना वोट बैंक बनाते हैं.
ममता दीदी आपको शर्म आनी चाहिए सरहदी राज्य में आप घुसपैठ को बढ़ावा देती हो और घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाती हो.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहां कि कांग्रेस ने 75 साल तक केंद्र की सत्ता रही लेकिन राम मंदिर बनाने या जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर उन्होंने पहल नहीं की. 10 साल में बीजेपी सरकार ने राम मंदिर बनाया, जम्मू-कश्मीर से 370 धरा हटाया उन्होंने कहा, मनमोहन सिंह सरकार के दौरान तृणमूल और कांग्रेस साझेदार थे। उस समय बांग्लादेश, पाकिस्तान से घुसपैठिए घुसते हैं मोदी सरकार में आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं करते है इस दिन अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए भाजपा को वोट देने के लिए अपील की। अमित शाह ने कहा 80 करोड़ देशवासियों को नरेंद्र मोदी ने मुफ्त राशन चावल दिया दे रही है 10 करोड़ भारतीयों को गैस सिलेंडर दिया आने वाले दिनों में दुर्गापुर में स्टील और यूरिया फैक्ट्रियों में नए निवेश की भी अमित साह ने बात की।