पिछले महीने 15 अप्रैल को आसनसोल के चिनाकुड़ी गोलीबारी कांड में दो और गिरफ्तार किये गये। बता दे कि चिनाकुड़ी गोलिकांड घटना में चिनाकुड़ी बाजार इलाके में एक निजी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रमुख उमाशंकर चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुल्टी थाने की नियामतपुर चौकी की पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की और एक को गिरफ्तार कर लिया रविवार को दो को नियामतपुर चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था l उस कंपनी के मैनेजर अविनाश यादव को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के खाते से कई लाख की हेराफेरी करने के आरोप में उमाशंकर चौहान ने नौकरी से हटाने की योजना बनाई थी l
इसलिए कर्मचारी राहुल बाउरी ने अविनाश यादव के साथ मिलकर पैसे लेकर उमाशंकर की हत्या कर दी। बाउरी और शिबनाथ रजक को गिरफ्तार कर लिया गया और जांच के लिए 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और उमा शंकर के मैनेजर अविनाश यादव और उसके डेटा एंट्री ऑपरेटर राहुल बाउरी को कल गिरफ्तार कर लिया गया l राहुल बाउरी को उनकी बीमारी के कारण आसनसोल जिला अस्पताल के पुलिस सेल में रखा गया है l उन्हें नियामतपुर चौकी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया l