जिले वासियों के लिए बड़ा मौका,7 मई को होगा विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन 7 मई 2024 को 2 घंटे के महा हैशटैग अभियान में जिलेवासी मतदाता जागरूकता को लेकर किसी भी तरह के कंटेंट को MainBhiElectionAmbassador एवं रामगढ़करेगा वोट के साथ कर सकते हैं अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट,उपायुक्त ने जिले वासियों से किया अपील खुद के साथ साथ अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए करें जागरूक वीओ-लोकसभा आम निर्वाचन के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड,के रवि कुमार के निर्देशानुसार महा हैशटैग अभियान के रामगढ़ जिले में सफल आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान महा हैशटैग अभियान के सफल आयोजन हेतु उन्होंने सभी से 7 मई 2024 को शाम 6:00 बजे से 8:00 तक मतदाता जागरूकता से संबंधित फोटो,वीडियो, स्लोगन, पेंटिंग सहित कोई भी विशेष पहल को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर MainBhiElectionAmbassador एवं #रामगढ़करेगावोट हैशटैग के साथ शेयर करने की अपील की। मतदाता जागरूकता को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक से प्रातः 6:00 बजे से Walkathon का आयोजन किया जाएगा जिसके उपरांत इस बार पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं के साथ जिला समाहरणालय परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से “कॉफी विद डीसी” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। युवा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 7 मई 2024 को ही पूर्वाहन 11:30 बजे से युवा मतदाताओं को मतदाता आईकॉन शालिनी दुबे से मिलने का अवसर प्राप्त होगा वहीं जिला प्रशासन द्वारा रील मेकिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।