भोजपुर विधानसभा में गोंडबाना वंश की पारंपरिक पूजा स्थल केरी महादेव और भोजपुर शिव मंदिर एवं वन मण्डल ओबेदुल्लागंज की देलावाड़ी रेंज में स्थित रानी कमलापति का गिन्नौरगढ़ किला आदिवासी समाज के धार्मिक स्थलों में प्रमुख हैं। इन स्थानों पर पूजा के लिए स्थाई अनुमति और मंदिर निर्माण के लिए जगह को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का युवा प्रभाग जनपद पंचायत ओबैदुल्लागंज के सामने 7 दिन से धरने पर बैठा था। आज गोहरगंज सब मजिस्ट्रेट आदित्य शर्मा एवं डी एफ ओ विजय कुमार ने युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष रवि धुर्वे से बात कर समाज के सभी सम्मानित नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा की जा रही मांगों को प्रशासन समय रहते पूरा करेगा और जो उनके द्वारा मांग की जा रही है जो प्रशासन स्तर की है पूरी की जाएंगी और जो मांगे केंद्रीय मंत्रालय के अंतर्गत आती है उनको केंद्रीय मंत्रालय को प्रेषित की जाएंगी। इसके बाद आदिवासी समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रदेश अध्यक्ष रवि धुर्वे द्वारा धरना समाप्त किया गया और जय सेवा जय जोहार के नारे लगाए गए।
Posted inMadhya Pradesh