मालवा
सतीश घावरी की रिपोर्ट
तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हुआ संपन्न
संतरा फसल में पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर हुई चर्चा
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग भोपाल के तत्वाधान में संयुक्त संचालक उद्यान उज्जैन संभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन कृषि महाविद्यालय इंदौर से प्रोफेसर व विभाग प्रमुख मृदा विज्ञान डॉ. के.एस. बांगर द्वारा संतरा फसल में सुक्ष्म पोषक तत्वों जैसे जिंक, बोरोन, मैंगनिज, मोलिब्डेनम, सल्फर, कॉपर आदि की कमी के लक्षण व होने वाले नुकसान की जानकारी प्रदान करते हुए उपरोक्त तत्वों की पूर्ति के लिए कृषकों को सुझाव दिए गए तथा संतरा फसल में पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर विस्तार पूर्वक बताया गया ।
सहायक प्रोफेसर पौध रोग विज्ञान कृषि महाविद्यालय इंदौर डॉ. आर.के. सिंह ने कृषकों को संतरा फसल में होने वाली बीमारियों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया साथ ही बीमारियों के उपचार हेतु विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया ।
कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री अशोक झन्कारे द्वारा किया गया।