स्थानीय नगर के नवीन मंडी प्रांगण में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बीते रविवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं के शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सचिव, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी, मत्स्य विभाग एवं श्रम विभाग के अधिकारी समेत कृषि विभाग के कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में विभाग प्रमुखों को उनके चिन्हित योजनाओं पर अग्रिम कार्यवाही कर रोडमैप तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि तय रूपरेखा के अनुसार प्रत्येक एक – एक घर मे सर्वे दल पहुंचकर हितग्राही के आवेदन प्राप्त करेंगे। इसके लिए सर्वे दल बनाये गए है।
Posted inMadhya Pradesh