भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने एक बार फिर से गूगल क्रोम को लेकर चेतावनी दी है। CERT-In ने कहा है कि फिलहाल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल खतरे से खाली नहीं है। यह चेतावनी क्रोम के वेब ब्राउजर को लेकर जारी की है।
CERT-In ने कहा है कि क्रोम ब्राउजर में कई खामियां हैं जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं और लोगों के सिस्टम को हैक भी कर सकते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए बेहतर यही होगा कि अपने क्रोम ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें। बिना अपडेट किए क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करना मतलब हैकर्स को न्योता देना है।