भारत सरकार ने डिजिटल पुलिस की भी सुविधा दी है लेकिन बहुत ही कम लोगों को इसकी जानकारी है। आप में से भी बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्हें डिजिटल पुलिस के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी, लेकिन आपको हैरानी होगी कि डिजिटल पुलिस की साइट को साल 2017 में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने गृह मंत्रालय (MHA) के साथ मिलकर लॉन्च किया था। यह पोर्टल बड़े ही काम का है।
डिजिटल पुलिस पोर्टल के जरिए राज्य और केंद्र स्तर तक नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस साइट से आप किसी गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट भी लिखवा सकते हैं। इसके अलावा इस साइट पर और भी कई काम होते हैं।