साउथ कोरिया से एपल के लिए बुरी खबर है। खबरों की माने तो साउथ कोरिया ने सुरक्षा कारणों से मिलिट्री बिल्डिंग में iPhone साथ ले जाने पर बैन लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक जून से लागू होगा, जिससे 5 लाख सैन्य कर्मी प्रभावित हो सकते हैं।
साउथ कोरिया की सेना यह फैसला एपल की सख्त प्राइवेसी कंट्रोल के चलते लिया है।
सेना की नेशनल डिफेंस मोबाइल सिक्योरिटी ऐप एपल की शर्तें पूरी नहीं करती है। एपल की प्राइवेसी कंट्रोल पॉलिसी, थर्ड पार्टी ऐप्स को आईफोन के माइक्रोफोन और यूएसबी एक्सेस जैसे फंशन पर कंट्रोल की अनुमति नहीं देती है।