इंदौर में मल्हार माल के पास टावर 61 बिल्डिंग में आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि दूर से ही लपटें नजर आ रही हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का काम कर रही है। फायर ब्रिगेड ने आसपास की बिल्डिंगों को भी खाली करवा लिया है। बताया जा रहा है कि आग टावर 61 बिल्डिंग में टाप फ्लोर पर मौजूद एक कैफे में लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जानकारी में रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से आग लगने की बात सामने आ रही है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। बिल्डिंग में 50 से अधिक आफिस, कई बड़े रेस्टोरेंट, बार और कैफे थे। यह सभी जलकर पूरी तरह से खाक हो गए हैं। आग बढ़ती जा रही है क्योंकि टाप फ्लोर तक पानी नहीं जा पा रहा है। आग ने नीचे के कुछ फ्लोर भी चपेट में ले लिए हैं। सीढ़ियों पर और अन्य रास्तों पर धुआं भरा है और पानी को ऊपर तक पहुंचाने का कोई रास्ता फायर ब्रिगेड को नहीं मिल रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम मशीनों से पानी को ऊपरी मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है
Posted inNational