मुजफ्फरनगर हादसा: भरभरा कर गिरा लिंटर मलबे में 25 मजदूर दबे 

मुजफ्फरनगर हादसा: भरभरा कर गिरा लिंटर मलबे में 25 मजदूर दबे 

मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ थानाक्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे के तालड़ा मोड़ पर दुमंजिला छह दुकानों का लिंटर उभारने के दौरान बड़ा हादसा हुआ। लिंटर भरभराकर गिया, जिसके नीचे 25 मजदूर दब गए। एक मजदूर की मौत हो गई है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। देर रात तक राहत कार्य जारी है। जानसठ के तालड़ा मोड़ पर मवाना के मुरसलीन ने ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर छह-छह दुकानें बनाई थी। हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण दुकानों का लिंटर उभरवाने का काम किया जा रहा था। रविवार शाम करीब पांच बजे कार्य के दौरा लिंटर गिर गया। दूर तक शोर सुना गया। आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के गांव न्याजूपुर निवासी मजदूर मोहित की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन मजदूर गंभीर घायल बताए गए हैं।मलबे से निकले मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया गया है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *