लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन ही बाकी हैं। ऐसे में राजनैतिक दल पहले चरण की सीटों के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी रविवार को महाराष्ट्र के भंडारा में चुनावी रैली की। इस दौरान वे विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस पर हमलावर दिखे। यहां शाह ने राहुल गांधी के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी दादी और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाने का वादा किया था, लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं बदला। गौरतलब है कि भाजपा ने भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद सुनील मेंढे को मैदान में उतारा है। आगे बोलते हुए शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि उनकी पार्टी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाएगी। वह पढ़ते नहीं हैं, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि उनकी दादी और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी यही वादा किया था। अपने संबोधन के दौरान शाह ने राहुल पर यह अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया कि अगर भाजपा भारी बहुमत से जीतती है तो संविधान को खतरा हो सकता है। शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की भाजपा सरकार तीसरी बार सत्ता में आई तो वह छत्तीसगढ़ से नक्सली खतरे को हमेशा के लिए खत्म कर देगी