मुंगेर, दिनांक:13.04.2024 को केशोपुर जमालपुर स्थित गुरुद्वारा में जमालपुर मुंगेर के सिखों ने मिलकर बैसाखी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया l इसमें शहर के सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की l सुबह से ही भाई अयोध्या सिंह जी के साथ महिला जत्था ने अखंड पाठ के साथ शब्द कीर्तन किया l खालसा पंथ के निशान ” केसरी निशान साहब” का विधिवत गुरुद्वारा परिसर में पूरे विधि विधान के साथ स्थापना की गई l सचिव बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने कहा जहां सारे देश में नई फसल की कटाई के रूप में विभिन्न प्रकार के पर्व आज के दिन देश के विभिन्न भागों में मनाया जाता है , वही यह ईश्वर के शुक्रिया अदा करने का दिन होता है l आज ही के दिन पंजाबी नए साल की शुरुआत होती है l हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन को हमारे सौर नववर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है l इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं l वैशाखी के समय आकाश में विशाखा नक्षत्र होता है, विशाखा नक्षत्र पूर्णिमा में होने के कारण इस माह को वैशाखी कहते हैं l वैशाख माह के पहले दिन को वैशाखी कहा गया है l वही सिखों के लिए आज का दिन विशेष महत्व का भी है आज के ही दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना 13 अप्रैल 1699 ईस्वी में की थी l खालसा “खालिश “शब्द से बना है ,इसका अर्थ शुद्ध ,पावन या पवित्र होता है l खालसा पंथ की स्थापना के पीछे गुरु गोविंद सिंह का मुख्य लक्ष्य लोगों को तत्कालीन मुगल शासकों के अत्याचारों से मुक्त कर उनके धार्मिक नैतिक और व्यावहारिक जीवन को श्रेष्ठ बनाना था l इस पंथ के द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी ने लोगों को धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव छोड़ कर, इसके स्थान पर मानवीय भावनाओं को आपसी संबंधों में महत्व देने की भी दृष्टि दी l इस अवसर पर प्रसाद वितरण के साथ लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें समभाव और समरसता की झलक दिखी l इस अवसर पर अध्यक्ष परमजीत सिंह, ने टी.ए कैंप के सूबेदार परगट सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर सचिव बलविंदर सिंह अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष कमल जीत सिंह ‘कर्नल’, चंदन सिंह, मेजर डॉक्टर राजीव गुप्ता, लायंस क्लब का जमालपुर आदर्श के अध्यक्ष लाइन रत्न घोष, लायन राजेश कुमार, मनोज एंड्रयूज, कुलदीप सिंह गांधी, तरनजीत सिंह ,जसविंदर सिंह, अमरजीत सिंह ,कमलजीत कौर ,अमरजीत कौर, कोमल, खुशबू आदि उपस्थित थे।
Posted inBihar