गोड्डा संसदीय सीट के लिए 1 जून को होनेवाले मतदान को लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से तैयारियों को लेकर एक ब्रीफिंग आयोजित कर जानकारी साझा की गई.. इस दौरान देवघर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर ने अबतक पूरे किए जा चुके कार्यों का ब्यौरा पेश किया.. जिलाधिकारी ने बतलाया की, जिले में 18 लाख से ज्यादा मतदाता इस दफे अपने मतधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें नए और युवा वोटरों की भी तादाद अच्छी खासी है.. उन सभी को जागरूक करने और जिले में वोट परसेंटज बढ़ाने को लेकर इलेक्शन कोषांग की तरफ से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही, मतदान दिवस के रोज़ मतदाताओं को क्या करें और क्या न करें को लेकर भी अवगत कराया जा रहा है.. इतना ही नहीं, उपायुक्त ने बुजुर्ग वोटर.. पोस्टल बैलेट… बाउंड डाउन… आर्म्स डिपॉज़िट समेत जिले में पापुलेशन रेशियो के मुताबिक, महिला और पुरुष मतदातओं की संख्या और अतिसंवेदनशील बूथों को लेकर भी जानकारी साझा की.
Posted inJharkhand
देवघर – लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर की …
