बिहार के सरकारी स्कूलों मे जब से केके पाठक आए है तब से प्रति दिन नया नया फरमान जारी होते रहते है अब सरकारी स्कूलों मे भी सीबीएसी स्कूलों के तरह जब बच्चे परिक्षा के परिणाम आने के बाद पैरेंट्स मीटिंग के साथ बच्चे के परिणाम जारी किया जाता था अब सरकारी स्कूलों में भी उसी प्रकार से रिजल्ट आने के बाद बच्चे के गिफ्ट देकर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्चे के पुरष्कृत किए उत्यकर्मीत मध्य विद्यालय भवारी खुर्द के वार्षिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद केके पाठक के निर्देशानुसार बिहार के सरकारी स्कूल में परीक्षा परिणाम आने के बाद जो बच्चे क्लास टॉप और क्लास में फर्स्ट आने वाले बच्चे के पुरष्कृत वितरण कर बच्चों को स्वागत किया गया उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवारी खुर्द के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार सुमन ने वन से लेकर 8 तक सभी बच्चों को जो बच्चे फर्स्ट सेकंड थर्ड और स्कूल टॉप किया उसे बच्चों को स्कूल का प्रधानाध्यापक द्वारा और शिक्षक के द्वारा बच्चों के बोतल और बुके देखकर पुस्कृत किया गया रोहित कुमार क्लास आठ के बच्चे को बोतल और बुक देकर प्रधानाध्यपक पंकज कुमार सुमन ने सम्मानित किया गया , अजीत कुमार क्लास सात के बच्चे को शिक्षक अभिलाषा कुमारी के द्वारा समानित किया गया , करिश्मा कुमारी क्लास पांच के फर्स्ट लाई, सोनू कुमार क्लास चार के बच्ची फर्स्ट लाई , चंदन कुमार क्लास तीन की साइना कुमारी क्लास दो के बच्ची फर्स्ट लाई, सुप्रिया कुमार क्लास एक फर्स्ट लाई,परिक्षा पास होने के बाद सभी बच्चे को सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापक द्वारा प्रस्तुत किया गया और सम्मानित किया गया
Posted inBihar