ईरान – Iran की वो 8 मिसाइलें जो इजरायल के लिए बन गई हैं बड़ा खतरा

ईरान – Iran की वो 8 मिसाइलें जो इजरायल के लिए बन गई हैं बड़ा खतरा

शहाब-3 ईरान की मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. ये मिसाइल नॉर्थ कोरिया की नोडोंग-1 मिसाइल पर आधारित है. इसकी रेंज 1000 से 2000 km है. यह निर्भर करता है कि इसके ऊपर हथियार कितने वजन का लगाया जाता है. नए मॉडल में क्लस्टर म्यूनिशन का भी ऑप्शन है. यानी एक ही मिसाइल से पांच स्थानों पर हमला किया जा सकता है. यह अधिकतम 400 km की ऊंचाई तक जा सकती है. इसकी गति 2.4 km प्रति सेकेंड है. Ghadr… मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 1800 से 2000 किलोमीटर है. इसकी गति बहुत ज्यादा भयानक है.

यह मैक 9 की गति से उड़ान भरती है. यानी 11,113.2 km/hr की स्पीड से टारगेट की तरफ बढ़ती है. इसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल और IRBM की कैटेगरी में भी रखते हैं. यह मिसाइल इनर्शियल गाइडेंस और जीपीस नेविगेशन के आधार पर चलती है. इसकी CEP 110 मीटर है. यानी टारगेट से 110 मीटर के रेडियस में कहीं भी गिरे, यह टारगेट को खत्म कर देता है. दो स्टेज की मिसाइल में पहला स्टेज लिक्विड और दूसरा सॉलिड फ्यूल वाला है. इसकी लंबाई 15.5 मीटर है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *