विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 2014 के बाद से देश की विदेश नीति में बदलाव आया है और आतंकवाद से निपटने का यही तरीका है. जयशंकर एक कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान विदेश मंत्री से जब ये पूछा गया कि ऐसे कौन से देश हैं, जिनके साथ भारत को संबंध बनाए रखना कठिन है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान है. कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी 2014 में आए, लेकिन ये समस्या 2014 में शुरू नहीं हुई थी.
ये समस्या 1947 में शुरू हुई. 1947 में जो लोग पाकिस्तान से कश्मीर में आए, उन्होंने वहां हमले किए, ये आतंकवाद था. वो शहरों और गांवों को जला रहे थे. वे लोगों की हत्याएं कर रहे थे. पाकिस्तान ने कश्मीर में कबायली आक्रमणकारियों को भेजा. हालांकि हमारी सेना ने उनका मुकाबला किया. जब भारतीय सेना अपनी कार्रवाई कर रही थी, हम रुक गए और संयुक्त राष्ट्र में चले गए.