– भारतीय सेना ने सिक्किम में बर्फ से ढंकी बर्फीली चोटियों पर एंटी टैंक मिसाइलों के साथ प्रैक्टिस की. करीब 17 हजार फुट की ऊंचाई पर हुई इस ड्रिल को सेना की ईस्टर्न कमांड ने अंजाम दिया, जिसमें सेना की तमाम एंटी टैंक- यूनिटों ने भाग लिया. इसमें पहाड़ों और पथरीले रास्तों पर दौड़ने वाली गाड़ियां भी शामिल की गई थीं. भारत- चीन सरहद के पास हुई इस ड्रिल की थीम ‘एक मिसाइल एक टैंक’ रखी गई थी.
भारतीय सेना ने इस ड्रिल के फोटो और वीडियो भी जारी किया. इसके जरिए संदेश दिया गया कि इतनी खतरनाक ऊंचाई और विषम परिस्थितियों के बावजूद भारतीय सेना कितनी सहजता से मिशन को अंजाम दे सकती है. सेना के जवानों ने सटीकता के साथ मिसाइल फायर कर सारे लक्ष्य भेद दिए.