ईद पर्व के उपलक्ष्य में जिप सदस्य गुलाम कुरैशी द्वारा शुक्रवार की संध्या शिवलीबाड़ी स्थित आवासीय कार्यालय के समीप ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे तथा समारोह में शिरकत की। इस दौरान जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने कहा कि रमजान के बाद ईद हमारे लिए तोहफा है, जिसमें लोग एक दूसरे से मिलकर प्रेम और सद्भाव से मिलकर पर्व को मनाते हैं लेकिन कुछ राजनीतिक दल हमें जाति, धर्म की राजनीति कर एक दूसरे को बांटने का काम कर रहे है।
वही यहां पर पहुंची भीड़ ने इस बात को नकारते हुए निरसा के हर क्षेत्र से लोग आज ईद मिलन समारोह में पहुंचे है। यहां हर कोई अलग अलग राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं लेकिन यहां मेरे बुलावे पर आएं, इनका मेरे प्रति प्रेम ही है। यह आपसी भाईचारे का सबूत है।यह गैर राजनीतिक समारोह है। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष लखि सोरेन, मुन्ना यादव, रंजीत बाउरी, बिहारी यादव, काजल बाउरी, माधव चक्रवर्ती, विशाल चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।