भारत भारत में गरीब रेखा के 25% आबादी आज भी रात में भोजन नहीं मिलता है, 2014 में खाद आपूर्ति अधिनियम लागू हुआ, जिससे भूखे नहीं सोए भूखे नहीं मरे, पहले लोगों को अनाज के साथ चीनी तेल मिलता था, करोना महामारी से 5 क अनाज गरीबों को फ्री दिया जाता है, क्या गरीबों तक 5 क अनाज मिल पाता है, क्या गुणवत्तापूर्ण अनाज गेहूं चावल मिल पाता है,गरीबी हटाने की बात करने वाले सरकार वर्तमान में गरीबों का यह हाल है, अमीर अमीर होते गया, गरीब और गरीब हो गया, फिर भी मोदी जी अपने चुनावी भाषणों में अबकी बार 400 के पार क्यों नारा लगवाते हैं, बेरोजगारी, नौकरी, भ्रष्टाचार की बात नहीं करते हैं, तथ्य, सबूत, बयानों को सुनेंगे तो पता चलेगा, सत्ताधारी के नेता साफ सुथरे हैं, विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार से घिरे हैं, जबकि मोदी जी का विजन है जो मेरे पार्टी में मिल जाएगा, मोदी जी के परिवार कहलाएगा, जो विपक्ष में रहेगा भ्रष्टाचारी कहलाएगा, इलेक्ट्रोल बॉन्ड के द्वारा चंदा मिला है भाजपा को, चुप है,
बीफ निर्यात पहला स्थान पर पहुंच गया है, बीफ निर्यातकों से चंदा बसूला बीजेपी ने, फिर विपक्ष को भ्रष्टाचारी, अपने आप को हिंदूत्ववादी क्यों कहते फिरते हैं एक कहावत बन गई है, सत्ता पक्ष करें तो रासलीला, विपक्ष करें तो कैरेक्टर ढीला, मुद्दा से भड़काने के लिए अबकी बार 400 के पार, जबकि आज हमारे न्यूज़ इंडिया 24 चीफ ब्यूरो के साथ बातचीत में समाजसेवी घनश्याम गुप्ता ने कहा, अबकी बार 400 के पार नहीं होगा, 200 के आंकड़ा भी नहीं पहुंच पाएगा, अबकी बार आर पार, बताते चले की घनश्याम गुप्ता मानव सेवा संघ के बैनर तले गरीबों को भोजन खिलते हैं, देते हैं, उन्होंने कहा सामने में जो देख रहे हैं इसे हकीकत पता चलता है की झाझा ऐसे छोटे शहर में भी लोग भूखे रह जाते हैं, भारत की क्या स्थिति होती होगी, फिर भी सरकार गरीबों के लिए क्या कर रही है, उनकी योजना धरातल पर टिक नहीं रही है और नहीं दिख रही है, रोजगार नौकरी, की बात नहीं कर जुमलेबाजी के भाषण दे रही है अबकी बार 400 के पार, जबकि अबकी बार, आर पार, नहीं चाहिए मोदी, हमारे चैनल के साथ बातचीत में क्या कहते हैं देखें सुने पूरी खबर, एवं कमेंट करें, लाइक करें, आपको कैसी सरकार चाहिए