गर्मी को देखते हुए रेलवे ने महत्वपूर्ण ट्रेनों के कोचों में बदलाव करने की योजना बनायी है. यात्रियों की मांग को देखते हुए लंबी दूरी की करीब आधा ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या में इजाफा किया जायेगा. रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों का राहत मिलेगी. एसी क्लास में वेटिंग टिकट से भी काफी हद तक सहूलियत होगी. रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक विक्रमशिला, भागलपुर-एलटीटी, पाटलिपुत्र-एलटीटी, फरक्का-एलटीटी समेत कुछ ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या एक-एक बढ़ायी जायेगी.
Posted inBihar
पटना – रेल यात्रियों को राहत विक्रमशिला समेत कई ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त एसी कोच…
