पूर्व फुटबॉल स्टार और हॉलीवुड अभिनेता ओ जे सिम्पसन का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. ओ जे सिम्पसन की जिंदगी काफी विवादों में रही थी. जून 1994 में ओ जे सिम्पसन पर अपनी पूर्व पत्नी और एक पुरुष मित्र की हत्या का आरोप लगा था, लेकिन उन्हें ट्रायल के दौरान हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया था. इस घटना के बाद काफी बवाल भी मचा था. बता दें कि ओ जे सिम्पसन ने कैंसर से जूझते हुए दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक ओ जे सिम्पसन कथित तौर पर प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. 12 जून 1994 को सब कुछ बदल गया जब ओ जे सिम्पसन की पूर्व पत्नी और उसके दोस्त की लॉस एंजिल्स में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. कुछ ही दिनों में पुलिस ने इन हत्याओं के लिए ओ जे सिम्पसन को गिरफ्तार करने का फैसला किया. ओ जे सिम्पसन उस समय खलनायक बन गए थे, जब उन पर पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन और उसके दोस्त रोनाल्ड गोल्डमैन की हत्या का आरोप लगा था. इस केस में पहला शक सिम्पसन पर गया. ओ.जे. को पकड़ने के लिए पुलिस ने लंबे समय तक मशक्कत की. पुलिस ने सिम्पसन को भगोड़ा घोषित कर दिया.