
उत्तराखंड पुलिस को उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड के एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है। यह एनकाउंटर देर रात उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने संयुक्त रूप से चला।जिसमें एक बदमाश मारा गया जबकि दूसरा आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गया अब पुलिस उसे तलाश कर रही है।