प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीलीभीत की चुनावी सभा में कांग्रेस और सपा को निशाने पर रखा। तराई की जमीन से सियासी समीकरण साधते हुए दोनों दलों पर सियासी तीर चलाए। नवरात्रि के पहले दिन शहर के ड्रमंड इंटर कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नारी शक्ति को नमन किया।
‘शक्ति’ के अपमान का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीलीभीत की धरती पर माता यशवंतरी देवी का आशीर्वाद है। यहां आदि गंगा गोमती का उद्गम स्थल है। आज नवरात्रि के पहले दिन मैं देश को यह भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। आज देश में जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात ये कांग्रेस के नेता करते हैं। शक्ति का कोई भी उपासक इनको माफ नहीं करेगा।