राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में मंगलवार को गोखले मार्ग पर खनिज निदेशालय की बिल्डिंग के पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई। हादसे के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने पुलिस व दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। कुछ देर में दमकल कर्मी छह गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि दमकल ने बिल्डिंग में लगे अग्नि सुरक्षा उपकरण से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। मगर, बिल्डिंग में रखीं कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं। गोखले मार्ग पर कृषि भवन के सामने खनिज भवन स्थित है।
मंगलवार दोपहर सवा दो बजे खनिज निदेशालय की चार मंजिला बिल्डिंग के पीछे परिसर में लगे पेड़ के सूखे पत्तों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। बिल्डिंग में काम करे करीब 500 कर्मचारियों ने जब आग की भीषण लपटें व उठते धुएं के गुबार को देखा तो हड़कंप मच गया। कर्मचारी चीखते हुए आनन-फानन बिल्डिंग के बाहर अपनी जान बचा कर भागे। लोगों ने घटना की सूचना दमकल को और हजरतगंज पुलिस को दी। कुछ देर में घटनास्थल पर दमकल कर्मी छह गाड़ियों के साथ पहुंच गए। मगर दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में बिल्डिंग में लगे अग्नि सुरक्षा उपकरण से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हैं। कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई हैं।